WATCH: Jay Shah ने रोहित शर्मा को कहा भारत का कप्तान,फिर हिटमैन ने दिया प्यारा रिएक्शन
भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने हाल ही में एक इवेंट में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) द्वारा भारत का कप्तान कहे जाने पर बड़ा प्यारा रिएक्शन दिया। अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित को हटाकर शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया था। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने लगातार दो आईसीसी ट्रॉफी जीती, जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शामिल है।
शर्मा पहले ही टी-20 इंटरनेशनल औऱ टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और उन फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को सौंपी गई। भले ही रोहित अब भारत के मौजूदा कप्तान नहीं हैं, लेकिन जय शाह ने हाल ही में उन्हें कप्तान कहकर संबोधित किया, जिसके बाद उनके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान आ गई।
शाह ने इस इवेंट के दौरान कहा, “ हमारे कप्तान यहां बैठे हैं, मैं उन्हें सिर्फ कप्तान ही कहूंगा, क्योंकि उन्होंने टीम को दो आईसीसी ट्रॉफ़ी दिलाई हैं। 2023 वर्ल्ड कप के दौरान लगातार 10 मैच जीतने के बाद हमने दिल जीते लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाए। फरवरी 2024 में मैंने राजकोट में कहा था कि अगले वर्ल्ड कप में हम दिल औऱ कप दोनों जीतेंगे।”
रोहित दिसंबर 2021 में भारत के फुलटाइम कप्तान बने थे औऱ उनकी कप्तानी में टीम ने 56 मैच खेले। उनकी कप्तानी में भारत ने 42 मैच जीते और 12 में हार का सामना करना पड़ा,एक टाई और एक बेनतीजा रहा। उन्होंने सबसे पहले 2018 में कार्यवाहक कप्तान के तौर पर भारत को एशिया कप का खिताब दिलाया और बाद में 2023 में फुल-टाइम कप्तान के तौर पर इस उपलब्धि को दोहराया। शर्मा ने भारत को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंचाया, और कप्तान के तौर पर उनका कार्यकाल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के साथ खत्म हुआ।
वह टी-20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे। उन्होंने इस फॉर्मेट में 62 मैच में कप्तानी की, जिसमें 49 में जीत मिली। टी-20 इंटरनेशनल में उनका जीत प्रतिशत 79.03 का रहा, जो कम से कम 53 मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान द्वारा अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वह भारतीय टीम का हिस्सा हैं।