ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेलर ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

Updated: Sun, Nov 15 2015 10:52 IST

पर्थ, 15 नवंबर (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के वाका में चल रहे रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी । टेलर ने 308 गेंदों में 34 चौकों की मदद से नाबाद 235 रन की पारी खेली और न्यूजीलैंड के स्कोर को 500 के पार ले गए। आइए नजर डालते हैं रॉस टेलर द्वारा बनाए गए रिकॉर्डों पर एक नजर।

#  रॉस टेलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले कोई भी कीवी बल्लेबाज यह कारनाम नहीं कर पाया। 

#  वाका में किसी भी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड रॉस टेलर ने अपने नाम कर लिया है। 

#  रॉस टेलर (5030) टेस्ट क्रिकेट में 5 हजार बनाने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले क्रमश : स्टीफन फ्लेमिंग (7172) , ब्रैंडन मैकुमल (6121), मार्टिन क्रो (5444) और जॉन राइट (5334) ही यह कमाल कर पाए हैं। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें