रॉस टेलर ने T20I में पूरा किया अनोखा शतक,रोहित शर्मा-शोएब मलिक के खास क्लब में हुए शामिल

Updated: Sun, Feb 02 2020 14:17 IST
Twitter

2 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने भारत के खिलाफ बे ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। 

टेलर के टी-20 इंटरनेशनल करियर का यह 100वां मुकाबला है। वह न्यूजीलैंड के लिए 100 टी-20 खेलने वाले पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 

उनसे पहले पाकिस्तान के शोएब मलिक और भारत को रोहित शर्मा ने ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कारनामा किया है। मलिक ने 113 और रोहित ने 108 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। 

टेलर इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के सबसे सफल खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट औऱ वनडे में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, वहीं टी-20 में रनों के मामले में मार्टिन गुप्टिल और ब्रैंडन मैकुलम के बाद तीसरे नंबर पर हैं। 

हालांकि भारत के खिलाफ इस सीरीज में उनका बल्ला अब तक कुछ खास नहीं चला है।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें