Ross Taylor Retirement:आखिरी इंटरनेशनल मैच में रो पड़े रॉस टेलर, तीनों बच्चों के देखकर खुद को संभाला, देखें Video

Updated: Mon, Apr 04 2022 10:39 IST
Image Source: Twitter

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) सोमवार (4 अप्रैल) को इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार अपने देश का प्रतिनिधित्व करने मैदान पर उतरे, नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान वह इमोशनल हो गए और अपने आंसू नहीं रोक सके। 38 वर्षीय टेलर न्यूजीलैंड के सफल क्रिकेटर्स में शुमार हैं, उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं। 

हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में मुकाबले से पहले ऱाष्ट्रगान के लिए टेलर अपने तीन बच्चों मैकेंज़ी, जोंटी, और एडिलेड के साथ आए। तीनों बच्चों ने न्यूजीलैंड की जर्सी पहनी हुई थी जिसके पीछे उनके पिता का नाम लिखा हुआ था। राष्ट्रगान शुरू होने के बाद टेलर इमोशनल हो गए और उनके आंसू निकलने लगे। 

राष्ट्रगान खत्म होने के बाद साथ में खड़े साथी खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल ने टेलर को सांत्वना दी। टेलर की पत्नी विक्टोरिया और उनका बाकी परिवार भी स्टेडियम में मौजूद था।

मार्च 2006 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले टेलर का यह 450वां इंटरनेशनल मुकाबला है। उन्होंने पहली ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि टेलर दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। साथ ही वह अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच के समय पर वह बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं, जो उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन की गवाह है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें