क्रिस गेल को बाहर निकलाने के पीछे खुला ये बड़ा राज, इस खिलाड़ी ने खोला राज

Updated: Tue, Apr 11 2017 17:48 IST

11 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सोमवार को हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के कप्तान शेन वॉटसन ने प्लेइंग इलेवन में टी-20 के सबसे बड़े बल्लेबाज क्रिस गेल को मौंका न देकर सबको चौंका दिया था। टीम के ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने बताया है कि एबी डी विलियर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए गेल को बाहर बैठाया गया। हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में आरसीबी के ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने बताया कि ““शेन वॉटसन ने अपने पूरे करियर के दौरान टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की है, इसलिए उनकी पोजिशन को बदलने का कोई सवाल ही नहीं था।

टॉप ऑर्डर में डी विलियर्स के लिए जगह बनाने के लिए हमारे पास क्रिस गेल को बाहर बैठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। “यह कोई रणनीतिक फैसला नहीं था लेकिन हमारे पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं था। डी विलियर्स का फिट होते ही आरसीबी के प्लेइंग इलेवन में लौटना तय था।“ आईपीएल 2017 में अपने तीन मैचों में से 2 हार चुकी रॉयल चैंलेजर्स के लिए टीम में एबी डी विलियर्स की वापसी अच्छी संकेत है।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

डी विलियर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस सीजन में वापसी करते हुए 46 गेंदों में नाबाद 89 रन की धुंआधार पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। लेकिन टीम के दूसरे सुपरस्टार क्रिस गेल को बाहर बैठाना आरसीबी के लिए भारी पड़ा।

उनके ना होने से टीम का बल्लेबाजी क्रम कमजोर हुआ। गेल टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने से सिर्फ 25 रन दूर हैं, लेकिन एबी डी विलियर्स की फॉर्म को देखकर लगता है कि इस आंकड़े को छूने के लिए उन्हें अभी औऱ इंतजार करना पड़ेगा।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें