बेंगलुरू ने दिल्ली को 10 विकेट से रौंदा

Updated: Sun, Apr 26 2015 17:19 IST

26 अप्रैल/नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।  क्रिस गेल की तूफानी पारी औऱ गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से रौंद दिया। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल औऱ विराट कोहली ने सिर्फ 10.3 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए 99 रन बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। क्रिस गेल ने 40 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलाव कप्तान विराट ने 23 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 35 रन बनाए । 4 ओवर में 22 रन देकर युवराज सिंह औऱ ऐंजलो मैथ्यूज की महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिए वरूण एरोन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में कुल 95 रन पर ही सिमट गई। जो इस आईपीएल में अब तक सबसे कम स्कोर है। दिल्ली की शुरूआत बेहद ही खराब रही। शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर को मिचेल स्टार्क ने खाता भी नहीं खोलने दिया और केवल 2 रन के स्कोर पर दिल्ली को पहला झटका लगा। इसके बाद देखते ही देखते  कप्तान ड्यूमिनी और युवराज सिंह सहित टीम के 4 बल्लेबाज केवल 39 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। दिल्ली के तरफ से सिर्फ केदार जाधव ने 33 रन और ओपनर मयंक अग्रवाल 27 रन ने दिल्ली के स्कोर को कुछ हद तक संभाला लेकिन हर्षल पटेल ने जाधव को आउट कर तो अग्रवाल को अब्दुल्ला ने आउटकर दिल्ली के 100 रन के आंकड़े को छूने की चाहत को पूरी तरह से धूमिल कर दिया। दिल्ली के 8 खिलाड़ी दो दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाए। बेंगलुरू के तरफ से नायक रहे तेज गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट तो वरूण एरोन ने 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। गेंदबाज डेविड वाईस को 2 विकेट मिला तो वहीं हर्षल पटेल और इकबाल अब्दुल्ला ने 1-1 विकेट लेकर दिल्ली की पारी को गर्त में पहुंचाने में अच्छा साथ दिया।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें