वॉर्नर का, धवन का, पोलार्ड का, सबका रिकॉर्ड तोड़ गए King Kohli... CSK के खिलाफ धमाल मचाकर एक साथ तोड़े कई महारिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते शनिवार, 03 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ 33 बॉल पर 5 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए 62 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि अपनी इस पारी के दम पर विराट ने एक साथ कई महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिए हैं।
विराट ने तोड़ा पोलार्ड का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने बेंगलुरु के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ों को 5 छक्के जड़े जिसके बाद अब वो आईपीएल के इतिहास में CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके नाम अब चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 34 मैचों में 48 छक्के हो गए हैं, जिसके साथ उन्होंने कीरोन पोलार्ड को पछाड़ा है। पोलार्ड ने CSK को 23 इनिंग में 44 छक्के ठोके थे।
विराट ने की डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी
विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 बॉल पर 62 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसके साथ ही उन्होंने डेविड वॉर्नर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, विराट के नाम अब आईपीएल मैचों की जीत में 41 फिफ्टी प्लस स्कोर हो गए जो कि 123 इनिंग में आए। बात करें अगर डेविड वॉर्नर की तो उनके नाम भी 41 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं जो कि 79 इनिंग में आए।
आईपीएल सीज़न में सबसे ज्यादा 500 प्लस स्कोर
विराट कोहली मौजूदा आईपीएल सीजन में अपने 500 प्लस रन पूरे कर चुके हैं जिसके साथ ही अब विराट के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 500 प्लस रन के सीजन हो गए हैं। उन्होंने 18 सीजन खेलते हुए 8 बार ये कारनामा किया है और इसी के साथ उन्होंने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 16 सीजन खेलते हुए 7 बार 500 प्लस रन बनाए थे।
शिखर धवन का भी रिकॉर्ड तोड़ गए किंग कोहली
आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 10 फिफ्टी प्लस स्कोर पूरे कर लिए हैं जिसके साथ ही उन्होंने शिखर धवन को पछाड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। विराट ने सीएसके के खिलाफ 34 पारी में 10 फिफ्टी प्लस स्कोर किए हैं जो कि उनके अलावा कोई भी पूरा खिलाड़ी अब तक नहीं कर सका। शिखर के नाम 29 पारियों में CSK के सामने 9 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं।
ये खास रिकॉर्ड भी हुए विराट के नाम
विराट कोहली किसी एक टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में 300 छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 269 पारियों में आरसीबी के लिए 300 छक्के मारने का कारनामा किया है।
इसके अलावा विराट कोहली ने क्रिस गेल का भी एक रिकॉर्ड तोड़ा है। दरअसल, वो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मैदान पर 106 पारियों में 152 छक्के पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में क्रिस गेल को पछाड़ा जिनके नाम बेंगलुरु के मैदान पर 151 छक्के दर्ज हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके अलावा विराट कोहली आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने CSK के खिलाफ 34 इनिंग में 1146 रन बनाकर ये कारनामा किया है। उन्होंने इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर को पछाड़ा जिसके नाम 26 इनिंग में पंजाब किंग्स के खिलाफ 1134 रन दर्ज हैं।