वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन ने की ऐसी हरकत, आईसीसी ने लगाई फटकार
29 जुलाई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) मैच के दौरान आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन को कड़ी फटकार लगाई है। आईसीसी ने रूबेल को सेंट किट्स मैदान पर मेजबान वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
बांग्लादेश ने इस मैच को 18 रन से जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने रूबेल के खाते में एक नकारात्मक अंक भी जोड़ दिया और अब उनके खाते में अब दो नकारात्मक अंक हो गए हैं। इससे पहले, पिछले महीने भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच के दौरान उनके खाते में एक नकारात्मक अंक जोड़ा गया था।
वेस्टइंडीज की पारी के 28वें ओवर में शिमरॉन हेटमेयर ने रूबेल की गेंद पर चौका लगाया, जिसके बाद रूबेल ने आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया। बांग्लादेशी गेंदबाज की यह आवाज स्टंप्स के माइक में कैद हो गई।
रूबेल ने मैच के बाद अपनी गलती स्वीकार कर ली है, इसलिए उनके खिलाफ औपचारिक कार्रवाई नहीं की जाएगी।