VIDEO बल्लेबाजी करते वक्त आंद्रे रसेल को लगी चोट, पिच पर ही गिर पड़े, स्ट्रेचर से ले जाएगा गया मैदान से बाहर

Updated: Fri, Sep 13 2019 12:04 IST
twitter

13 सितंबर। कैरेबियन प्रीमियर लीग के 9वें मैच में सेंट लूसिया जूक्स की टीम को जमैका तलावास के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत मिली। इस मैच में जहां जमैका तलावास  ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 170 रन बनाए जिसमें ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स के अलावा रोवमैन पॉवेल के 44 रनों के बदौलत जमैका तलावास  20 ओवर में 5 विकेट पर 170 रन बना पाने में सफल रही। 

वहीं जब सेंट लूसिया जूक्स की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो केवल 16.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य का हासिल कर लिया। सेंट लूसिया जूक्स की ओर से रहकीम कॉर्नवाल ने तूफानी पारी खेली और केवल 30 गेंद पर 75 रन बनाकर अपने टीम के लिए लक्ष्य का आसान कर दिया। अपनी पारी में  रहकीम कॉर्नवाल ने 4 चौके और 8 छक्के जड़े। 
रहकीम कॉर्नवाल के साथ  - साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे आंद्रे फ्लेचर ने 36 गेंद पर 47 रनों की पारी खेलकर सेंट लूसिया जूक्स टीम को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई।

सेंट लूसिया जूक्स के लिए दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में ही 111 रनों की साझेदारी कर लक्ष्य को आसान बना दिया। ओपनिंग बल्लेबाजी की साझेदारी टूटने के बाद जमैका तलावास के गेंदबाज ओशेन थॉमस ने 9 गेंद के अंदर 3 विकेट लेकर मैच को रोमांचक जरूर बना दिया लेकिन तबकर काफी देर हो चुकी थी। अंत में सेंट लूसिया जूक्स की टीम जमैका तलावास को 5 विकेट से हराने में सफल रही।

आंद्रे रसेल हुए चोटिल, पढ़े कैसे लगी उनके सिर पर चोट►

 

इस मैच के दौरान जमैका तलावास के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल बल्लेबाजी करते वक्त चोटिल हो गए।  जमैका तलावास की पारी के 14वें ओवर में आंद्रे रसेल बल्लेबाजी करते वक्त गेंदबाज हार्डस विल्जोएनकी एक शार्ट पिच गेंद को पुल करने के प्रयास में बल्ले से गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाए जिससे गेंद उनकी हेलमेट पर जा लगी।

गेंद हेलमेट पर लगते ही रसेल पिच पर ही गिर गए। रसेल गेंद को ठीक से टाइम नहीं कर सके और गेंद उनके दाएं कान के पास लगी। जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। 

आंद्रे रसेल के बारे में अपडेट ये है कि उनका सीटी स्केन किया गया और टीम जमैका तलावास के तरफ से अपडेट है कि वो बिल्कुल फिट है और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। 

आपको बता दें कि आंद्रे रसेल के हेलमेट पर अतिरिक्त सुरक्षा के लिए नेक गार्ड नहीं लगा था जिसके कारण उन्हें रिटायरहर्ट होकर मैच से बाहर होना पड़ा था।  अगर नेक गार्ड लगा होता तो चोट से काफी हद तक बचाव हो सकता था

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें