VIDEO: रुतुराज गायकवाड़ ने लिए बच्चों के मज़े, बोले- 'अगर RCB को सपोर्ट करोगे तो CSK में कोई नहीं लेगा'
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इस समय 2025 बुची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और इसी दौरान वो बच्चों के साथ मस्ती करते हुए भी नज़र आए। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने जब युवा खिलाड़ियों से पूछा कि उनकी पसंदीदा आईपीएल टीम कौन सी है, तो कुछ ने तो सीएसके बोला लेकिन कुछ बच्चों ने आरसीबी बोला जिसके बाद गायकवाड़ उनके मज़े लेने लगे।
गायकवाड़ ने मज़ाकिया अंदाज़ में बच्चों से कहा, "हर कोई आपका नाम याद रखेगा और फिर कोई भी आपको सीएसके के लिए नहीं चुनेगा।"
इतना ही नहीं, जब एक बच्चे ने पूछा, “आपका भारत का बेस्ट विकेटकीपर कौन है?” तो सबको लगा कि जवाब धोनी या किसी और दिग्गज का होगा। लेकिन रुतुराज ने मज़ाकिया अंदाज़ में खुद की ओर इशारा करते हुए कहा, “तुमने मेरी कीपिंग देखी है? जाओ यूट्यूब पर देखो, शोएब अख्तर को देखने की बजाय मेरी कीपिंग देखो।” इतना सुनते ही वहां मौजूद बच्चे हंसने लगे।
बता दें कि गायकवाड़ ने 2020 में अपना आईपीएल करियर शुरू किया और 2024 के संस्करण से एमएस धोनी की जगह सुपर किंग्स के कप्तान बन गए। 2021 में, पुणे में जन्मे इस क्रिकेटर ने 16 मैचों में 45.36 की औसत से 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे। इस सीजन में सुपर किंग्स ने अपना चौथा खिताब जीता था।
Also Read: LIVE Cricket Score
अगर गायकवाड़ के 2025 बुची बाबू टूर्नामेंट में प्रदर्शन की बात करें तो छत्तीसगढ़ के खिलाफ उनकी टीम का प्रदर्शन खराब रहा था, जिसमें छत्तीसगढ़ ने 35 रनों से मैच जीत लिया था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दो पारियों में 1 और 11 रन बनाए और महाराष्ट्र को हार का सामना करना पड़ा।