SL दौरे पर खेली जानें वाली T20I और वनडे सीरीज के लिए गायकवाड़ का नहीं हुआ चयन तो भड़के फैंस, कहा- वो राजनीति का हुए शिकार

Updated: Thu, Jul 18 2024 22:32 IST
Image Source: Google

बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे पर खेली जानें वाली तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान (18 जुलाई) कर दिया है। ऐसी उम्मीद थी कि हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गयी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम में जगह दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गायकवाड़ को किसी भी सीमित ओवरों की सीरीज की टीम की में जगह नहीं दी गयी है। ऐसे में फैंस काफी नाराज है और वो सोशल मीडिया पर जमकर इसकी भड़ास निकाल रहे है। कुछ का कहना है कि गायकवाड़ राजनीति का शिकार हो गए है। 

उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली 66 से अधिक की औसत से एक अर्धशतक के साथ 133 रन बनाये। इस शानदार प्रदर्शन का फायदा भी उनको आईसीसी की बल्लेबाजी रैंकिंग में मिला है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज आईसीसी रैंकिंग में तीसरे हाईएस्ट रैंक वाले भारतीय बल्लेबाज है। वो रैंकिंग में 8वें स्थान पर आ गए है। वैसे भी जब भी गायकवाड़ को भारत के लिए खेलने का मौका मिला है, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ी है। अब श्रीलंका दौरे पर नहीं चुने जानें से फैंस काफी नाराज है और वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी जमकर भड़ास निकाल रहे है। फैंस के कुछ ट्वीट यहाँ नीचे दिए गए है। 

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज। 

SL के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल , खलील अहमद, हर्षित राणा।

भारत बनाम श्रीलंका का शेड्यूल

27 जुलाई- पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

28 जुलाई- दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

30 जुलाई- तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

2 अगस्त- पहला वनडे, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

4 अगस्त- दूसरा वनडे, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

7 अगस्त- तीसरा वनडे, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें