IPL 2024: बतौर CSK कप्तान धोनी की जगह लेने पर गायकवाड़ ने दिया बड़ा बयान, कहा- यह एक बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन...

Updated: Thu, Mar 21 2024 22:21 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) की जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को कप्तान बना दिया। गायकवाड़ को कप्तानी देने का फैसला धोनी का ही था। अब गायकवाड़ ने इस चीज पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन हमारे पास जिस तरह का ग्रुप है उससे मैं वास्तव में उत्साहित हूँ।

गायकवाड़ ने कहा कि, "यह एक विशेषाधिकार है, उससे भी अधिक, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन हमारे पास जिस तरह का ग्रुप है उससे मैं वास्तव में उत्साहित हूँ। हर कोई काफी अनुभवी है, इसलिए मेरे लिए करने को ज्यादा कुछ नहीं है। इसके अलावा, मेरी टीम में माही (धोनी) भाई भी हैं, जड्डू (जडेजा) भाई भी हैं, अज्जू (अजिंक्य रहाणे) भाई भी हैं, जो मेरा मार्गदर्शन करने के लिए एक महान कप्तान रहे हैं। ज्यादा चिंता की कोई बात नहीं है, बस इसको एंजॉय करने की उम्मीद है।"

दाएं हाथ के बल्लेबाज गायकवाड़ 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हुए थे लेकिन उन्हें अपना डेब्यू 2020 में करने को मिला। आईपीएल में उन्होंने अभी तक 52 मैच खेले है और 135.52 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1797 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 14 अर्धशतक देखने को मिले है। गायकवाड़ का पहला मुकाबला बतौर कप्तान शुक्रवार 22 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होगा। इसी मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। 

Also Read: Live Score

आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे (चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर), एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, दीपक चाहर, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, तुषार देशपांडे, मिचेल सेंटनर, महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, अजय मंडल , निशांत सिंधु, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावेली (विकेटकीपर), मथीशा पथिराना (चोट के कारण आईपीएल के शुरूआती मैचों से बाहर)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें