IPL 2025 से बाहर हुए रुतुराज गायकवाड़, अब धोनी फिर संभालेंगे चेन्नई की कमान

Updated: Thu, Apr 10 2025 18:48 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपर किंग्स को IPL 2025 में एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है, जिस कारण वह पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। अब बाकी बचे मैचों में एमएस धोनी एक बार फिर सीएसके की कमान संभालेंगे। हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस बात की पुष्टि की है।

आईपीएल 2025 में अब तक खराब फॉर्म से जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर के चलते पूरे सीजन से बाहर कर दिया गया है। इसके बाद अब सीएसके की कप्तानी एक बार फिर एमएस धोनी को सौंप दी गई है। टीम ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के ज़रिए दी।

गायकवाड़ को गुवाहाटी में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि पहले एक्स-रे में कुछ खास नजर नहीं आया था, लेकिन एमआरआई स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा, "गायकवाड़ ने दर्द के बावजूद टीम के लिए खेलने की पूरी कोशिश की, लेकिन अब वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।"

धोनी अब एक बार फिर टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। यह पहली बार होगा जब वो IPL 2023 के फाइनल के बाद कप्तान के रूप में मैदान में उतरेंगे। उस फाइनल में उन्होंने गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार खिताब जीताया था। 2024 सीजन से पहले धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी और जिम्मेदारी गायकवाड़ को सौंपी थी, लेकिन उनका कप्तानी करियर अच्छा नहीं रहा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आईपीएल 2025 में चेन्नई ने अब तक 5 मैचों में से 4 गंवाए हैं और पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। अब जब टीम प्लेऑफ की दौड़ से दूर होती दिख रही है, ऐसे में धोनी की वापसी कप्तानी में नई उम्मीद जगा रही है। चेन्नई का अगला मुकाबला 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें