VHT: Virat Kohli को भी पीछे छोड़ गए Ruturaj Gaikwad! 57.69 की औसत के साथ इस स्पेशल लिस्ट में टॉप-3 में मारी एंट्री
महाराष्ट्र के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने लिस्ट ए क्रिकेट में बड़ा इतिहास रच दिया है। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा करियर औसत का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में गायकवाड़ ने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ खेली गई पारी ने उन्हें इस एलीट लिस्ट में टॉप-3 तक पहुंचा दिया।
महाराष्ट्र की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लीग मुकाबले में मुंबई के खिलाफ खेलते हुए गायकवाड़ ने लिस्ट ए क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों के बीच सबसे ज्यादा करियर औसत हासिल करने का बड़ा मुकाम छू लिया।
शनिवार (3 दिसंबर) को खेले गए इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 52 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 7 चौके शामिल रहे और स्ट्राइक रेट 126.92 का रहा। गायकवाड़ की इस दमदार बल्लेबाजी की बदौलत महाराष्ट्र ने 366 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और मुंबई को इस मुकाबले में 128 रन से करारी शिकस्त दी।
इस पारी के साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ का लिस्ट ए करियर औसत 57.69 तक पहुंच गया, जिससे उन्होंने विराट कोहली (57.67) को पीछे छोड़ दिया। कम से कम 50 पारियां खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों में अब गायकवाड़ लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ ने 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी से महाराष्ट्र के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से वह घरेलू वनडे फॉर्मेट में लगातार रन बनाते आ रहे हैं। उनकी यह उपलब्धि उनकी निरंतरता और तकनीकी मजबूती को साफ तौर पर दर्शाती है।
वैश्विक स्तर पर देखें तो लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा करियर औसत का रिकॉर्ड अब भी ऑस्ट्रेलिया के माइकल बेवन के नाम है, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ अब तीसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं।
लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक करियर बल्लेबाजी औसत:
- माइकल बेवन (ऑस्ट्रेलिया) – 57.86
- सैम हेन (इंग्लैंड) – 57.76
- ऋतुराज गायकवाड़ (भारत) – 57.69
- विराट कोहली (भारत) – 57.67
अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ का सफर अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने अक्टूबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, लेकिन दिसंबर 2023 से नवंबर 2025 के बीच वह भारतीय वनडे योजनाओं से बाहर रहे। हालांकि हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए गायकवाड़ ने दमदार वापसी की। उन्होंने दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर अपनी दावेदारी मजबूत की, जबकि इसी सीरीज में अय्यर की अनुपस्थिति में उन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी भी निभाई।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके बावजूद शनिवार (3 दिसंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ घोषित वनडे सीरीज के लिए गायकवाड़ को टीम में जगह नहीं मिल पाई। इस सीरीज में कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी हुई, जिसके चलते गायकवाड़ को एक बार फिर टीम से बाहर रहना पड़ा।