शांदी के बंधन में बंधा धोनी का दुलारा, इस महिला क्रिकेटर संग लिए सात फेरे; देखें खूबसूरत तस्वीरें

Updated: Sun, Jun 04 2023 12:12 IST
Image Source: Google

Ruturaj Gaikwad Wedding Pics: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारों में से एक और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ बीती शाम शनिवार (3 जून) शादी के बंधन में बंध गए। ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्कर्षा पवार के साथ सात फेरे लिये हैं जो कि खुद एक क्रिकेटर हैं। जी हां, उत्कर्षा पवार महाराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेलती हैं और अब इन दोनों की शादी से जुड़ी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं।

26 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ ने बीते समय में मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार बल्लेबाज़ी की। सीएसके के सलामी बल्लेबाज़ ने 15 इनिंग में सुपर किंग्स के लिए 42.14 की औसत से 590 रन बनाए। धोनी के दुलारे को अपने प्रदर्शन का इनाम भी मिला।

दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़ को वर्ल्ड टेस्ट चैंपयनशिप 2023 फाइनल के लिए भारतीय टीम में बतौर स्टैंडबाय प्लेयर शामिल किया गया था, लेकिन अपनी शादी की तारीखों के कारण गायकवाड़ टीम से नहीं जुड़ सके। गायकवाड़ ने अपनी परेशानी बीसीसीआई को बताई जिसके बाद उनकी जगह युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर टीम में जगह मिल गई।

IPL 2023 में नज़र आईं थी उत्कर्षा

Also Read: किस्से क्रिकेट के

आईपीएल 2023 फाइनल सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था, जिसके दौरान उत्कर्षा पवार भी चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करती नज़र आईं थी। यह टूर्नामेंट येलो आर्मी ने जीता जिसके बाद उत्कर्षा, गायकवाड़ और धोनी एक साथ फोटों खिंचवाते नज़र आए थे। एक बार फिर बता दें कि उत्कर्षा पवार भी एक क्रिकेटर हैं। वह महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। ऋतुराज गायकवाड़ और उत्कर्षा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे जिसके बाद अब उन्होंने अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बदल दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें