Ryan Rickelton का कमाल! दूसरी बार में लपका गजब का कैच, जो रूट को इस तरह किया चलता; देखिए VIDEO

Updated: Tue, Sep 02 2025 23:09 IST
Image Source: X

ENG vs SA: लीड्स में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर रयान रिकेलटन ने ऐसा शानदार कैच पकड़ा कि हर कोई दंग रह गया। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट महज़ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं इंग्लैंड की पारी पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24.3 ओवर में 131 रनों पर ढेर हो गई। 

लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर मंगलवार(2 सितंबर) को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहले मुकाबला में इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता मिला, लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर बेन डकेट(5 रन) जल्द ही आउट होकर लौट गए।

इसके बाद जो रूट क्रीज़ पर आए और आते ही अपनी खूबसूरत कवर ड्राइव से फैंस का दिल जीत लिया। सभी को उम्मीद थी कि रूट बड़ा स्कोर करेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

आठवें ओवर में लुंगी एनगिडी ने थोड़ी फुलर लेंथ पर गेंद डाली, जो रूट ने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद किनारा लेकर पीछे निकल गई। विकेटकीपर रयान रिकेलटन ने डाइव लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ लिया। हालांकि गेंद उनके हाथ से छिटक गई, मगर कमाल की फुर्ती दिखाते हुए उन्होंने दूसरी कोशिश में उसे पकड़ लिया।

रूट 17 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए और इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई। रिकेलटन का यह कैच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो इंग्लैंड की पारी पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24.3 ओवर में 131 रन पर सिमट गई। जेमी स्मिथ ने 54 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 15 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और वियान मुल्डर ने घातक गेंदबाज़ी की। महाराज ने 5.3 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि मुल्डर ने 7 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, लुंगी एनगिडी और नंद्रे बर्गर को भी 1-1 सफलता मिली।

छोटे लक्ष्य का पीछा करने में दक्षिण अफ्रीका को कोई मुश्किल नहीं आई और टीम ने आराम से 20.5 ओवरों में ही 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें