VIDEO: Ryan Rickelton के करारे शॉट से चोटिल हुई थी फैन, अब खास अंदाज में माफी मांगकर जीता दिल

Updated: Tue, Jan 13 2026 00:58 IST
Image Source: X

SA20 लीग में मुंबई इंडियंस केप टाउन और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में रयान रिकेल्टन के बल्ले से ताबड़तोड़ शतक निकला था। इसी दौरान रयान रिकेल्टन के एक सिक्स से एक महिला फैन घायल हो गई थी, इसके बाद MI के इस ओपनर ने खास अंदाज में माफी मांगते हुए फैन का दिल जीत लिया।

शनिवार (10 जनवरी) को खेले गए SA20 2025-26 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस केप टाउन के लिए खेल रहे साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनर रयान रिकेल्टन ने जॉबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में नाबाद 113 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 9 करारे छक्के भी शामिल रहे। उनकी इस पारी ने जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस केप टाउन के लिए विशाल स्कोर खड़ी किया, वहीं इसी दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना भी देखने को मिली।

रिकेल्टन द्वारा स्क्वायर लेग के उपर से लगाया गया एक करारा छक्का स्टैंड्स में जाकर एक जॉबर्ग सुपर किंग्स की महिला समर्थक के चेहरे पर जा लगा था, जिससे वह घायल हो गईं और उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता देनी पड़ी। 

हालांकि, इसके बाद रयान रिकेल्टन ने जो किया, उसने सभी का दिल जीत लिया। अगले ही दिन उन्होंने घायल फैन से संपर्क किया और उन्हें मुंबई इंडियंस केप टाउन की साइन की हुई जर्सी भेजी। इसके साथ ही उन्होंने हाथ से लिखा हुआ एक संदेश भी दिया, जिसमें फैन के जल्द ठीक होने की कामना की गई।

इतना ही नहीं, रिकेल्टन ने एक भावुक वीडियो संदेश भी रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने इस अनजाने हादसे के लिए खेद जताया और फैन की सेहत को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। उनके इस खेल भावना और इंसानियत भरे कदम की हर तरफ सराहना हो रही है।

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो रयान रिकेल्टन की 113 रन की शानदार पारी की बदौलत एमआई केप टाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में जॉबर्ग सुपर किंग्स की ओर से जेम्स विंस ने 77 और डियान फॉरेस्टर ने 80 रन बनाए, लेकिन टीम 198 रन तक ही पहुंच सकी और 36 रन से ये मुकाबला हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें