भारत से  18 मार्च को लौटी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की का क्वारेंटाइन पूरा,कोरोना का टेस्ट भी हुआ

Updated: Fri, Apr 03 2020 21:04 IST
Twitter

जोहान्सबर्ग, 3 अप्रैल| साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शुएब मांजरा ने कहा कि भारत से लौटने के बाद उसके खिलाड़ियों ने 14 दिन का सेल्फ आइसोलेशन पूरा कर लिया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द होने के बाद टीम 18 मार्च को भारत से लौटी थी और इसके बाद खिलाड़ियों ने 14 दिनों के लिए खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा था।

क्रिकइंफो ने मांजरा के हवाले से कहा, " किसी भी खिलाड़ी में कोई लक्षण नहीं पाया गया और जिन खिलाड़ियों ने टेस्ट करवाया था उसका परिणाम भी नेगेटिव आया है।"

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 12 मार्च को धर्मशाला में पहला वनडे बारिश से धुल गया था जबकि लखनऊ और कोलकाता में होने वाले अगले दोनो मैच कोविड-19 महामारी के चलते रद्द कर दिए गए थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें