SA vs IND: इस दिग्गज ने बताया 7+4 है साउथ अफ्रीका में जीतने का मास्टर प्लान
SA vs IND:SENA देश यानि साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में से सिर्फ साउथ अफ्रीका ही एक ऐसा देश है, जहां भारतीय टीम टेस्ट सीरीज जीतने में आज तक असफल रही है।
भारत ने आज तक साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, लेकिन इस बार क्रिकेट पंडितो का ये मानना है कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के किले पर फतेह हासिल कर सकती है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर ने भी भारतीय टीम को वो मास्टर प्लान बता दिया है जिससे भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की जमीन पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत दर्ज कर सकती है।
इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल करने का सुझाव दिया है। इस पर उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि "भारत साल 2018 में साउथ अफ्रीका में खेली 6 पारियों में केवल एक बार 250+ का स्कोर बना पाई और यही कारण है कि हम(भारत) सभी 3 टेस्ट में 20 विकेट लेने के बावजूद सीरीज हार गए। साउथ अफ्रीका में एक अतिरिक्त बल्लेबाज जरूरी है। मैं 7+4 बुमराह, शमी, सिराज और अश्विन चार गेंदबाजों के साथ जाऊंगा।"
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका टूर पर तीन टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाना है। बता दें कि भारतीय टीम को 2018 में साउथ अफ्रीका टूर पर 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन सीरीज के आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी।