साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में बदलाव, 6 साल बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका
ऑफ स्पिन जयंत यादव (Jayant Yadav) और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार (12 जनवरी) को इसकी जानकारी दी।
यादव को वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया गया है, जो कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। मोहम्मद सिराज के बैकअप के रूप में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी वनडे टीम में शामिल किया है, जो अभी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में दूसरे टेस्ट में लगी चोट से उभर रहे हैं।
31 साल के यादव ने भारत के लिए एकमात्र वनडे मैच साल 2016 में खेला था। उन्हें दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मौका मिला था, जहां यादव ने दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किए थे।
29 साल के सैनी ने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था। सैनी ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 11 विकेट अपने खाते में डाले थे।
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले 19 और 21 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल , आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी।