साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बोले रोहित शर्मा, कहा- इस तेज गेंदबाज की बहुत कमी खलेगी
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टखने की चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली जानें वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है। इससे भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। अब इस चीज पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कप्तान रने स्वीकार किया कि भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खलेगी।
रोहित ने कहा कि, "बहुत महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज। हमने यहां कभी कोई सीरीज नहीं जीती है। यह हमारे लिए बड़ा अवसर है। पिछली दो बार हम करीब आये थे। इससे हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बहुत उत्साह और प्रोत्साहन मिलता है। हमारे सीमरों ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाजों ने वास्तव में अपना वजन खींच लिया है। शमी की बहुत बड़ी कमी खलेगी।"
मौजूदा भारतीय गेंदबाजों में शमी साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीकी धरती पर 8 मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 35 विकेट अपने नाम किये। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 64 मैच खेले है और 27.71 के औसत की मदद से 229 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल 6 बार हासिल किये है। शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में 7 मैच खेले और 5.26 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 24 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
आपको बता दे कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 जनवरी को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी को न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेला जाएगा।
Also Read: Live Score
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन।