SA vs SL: श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में हराकर साउथ अफ्रीका ने बनाई 1-0 की बढ़त, ये बना मैन ऑफ द मैच
मेजबान साउथ अफ्रीका ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां सुपर स्पार्ट पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को मंगलवार को पारी और 45 रनों से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 396 रन का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 621 रन बनाकर 225 रनों की बढ़त हासिल कर ली। लेकिन श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में 180 रनों पर ढेर हो गई और उसे पारी तथा 45 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच तीन जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।
श्रीलंका के लिए उसकी दूसरी पारी में कुसल परेरा ने सर्वाधिक 64, वानिंदु हसरंगा ने 59 और दिनेश चांडीमल ने 25 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिदी, एनरिक नॉर्टजे, वियाम मुल्डर और अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे लुथो सिम्पला ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 621 रन का स्कोर बनाया। मेजबान टीम के लिए मैन आफ द मैच फॉफ डुप्लेसिस ने सर्वाधिका 199 रनों की पारी खेली। उनके अलावा डीन एल्गर ने 95, एडेन मारक्रम ने 68 और केशव महाराज ने 73 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने चार, विश्वा फर्नांडो ने तीन और दासुन सनाका ने तथा लाहिरू कुमारा ने एक विकेट लिए।