10 जनवरी से शुरू होगी SA20 लीग, देखें सभी 6 टीमें और पूरा शेड्यूल

Updated: Sun, Jan 08 2023 01:04 IST
Image Source: Google

10 जनवरी से साउथ अफ्रीका की नई टी-20 क्रिकेट लीग SA20 का आगाज होने जा रहा है। इससे पहले साउथ अफ्रीका में दो टी-20 लीग हुई थी और दोनों ही फैंस को लुभा नहीं पाईं। यह टूर्नामेंट चार हफ्ते तक चलेगा और 6 टीमों कुल 33 मैच खेलेंगी। जिसमें कुल 102 देशी और विदेशी खिलाड़ी शिरकत करेंगे। सभी टीमें राउंड-रॉबिन स्टेज में दो बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी। फिर दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच होगा, जो 11 फरवरी को खेला जाएगा।

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कुरेन और इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले जोस बटलर भी SA20 में खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा राशिद खान और लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे जोफ्रा आर्चर भी इस लीग का हिस्सा हैं। बता दें कि आईपीएल की तरह ही इस लीग में टीमें चार विदेशी खिलाड़ियों को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल कर पाएंगी।

भारतीय नजरिए से इस लीग की सबसे खास बात ये है कि इसमें सभी 6 टीमें आईपीएल टीम मालिकों की हैं। डरबन सुपर जायंट्स, जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स, एमआई केपटाउन, पार्ल रॉयल्स, प्रिटोरिया कैपिटल्स औऱ सनराइजर्स ईस्टर्न केप।

आइए एक नजर डालते हैं टूर्नामेंट के शेड्यूल और टीमों पर

डरबन सुपर जायंट्स

काइल एबॉट, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, जॉनसन चार्ल्स, क्विंटन डी कॉक (कप्तान), अकिला धनंजया, साइमन हार्मर, जेसन होल्डर, क्रिश्चियन जोंकर, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, काइल मेयर्स, वियान मुल्डर, कीमो पॉल, ड्वेन प्रिटोरियस, रीस टॉपले, प्रेनेलन सुब्रायन, दिलशान मदुशंका, जूनियर डाला

जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स

नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), लेउस डु प्लोय, डोनोवन फेरेरा, जॉर्ज गार्टन, लुईस ग्रेगरी, रीजा हेंड्रिक्स, अल्जारी जोसेफ, जामनमैन मालन, आरोन फांगिसो, कालेब सेलेका, रोमारियो शेफर्ड, मालूसी सिबोटो, महेश ठीकशाना, काइल वेरिन, लिज़ाद विलियम्स

एमआई केप टाउन

ज़ियाद अब्राहम, जोफ़्रा आर्चर, डेवाल्ड ब्रेविस, सैम कुरेन, ब्यूरन हेंड्रिक्स, डुआन जानसेन, राशिद खान (कप्तान), जॉर्ज लिंडे, लियाम लिविंगस्टोन, वेस्ले मार्शल, डेलानो पोटगीटर, कैगिसो रबाडा, रेयान रिकेल्टन, ग्रांट रोएलोफ़सेन, वकार सलामखील, ओडियन स्मिथ, ओली स्टोन , रासी वैन डेर डूसन

पार्ल रॉयल्स

फेरिस्को एडम्स, कॉर्बिन बॉश, जोस बटलर, ब्योर्न फोर्टुइन, इवान जोन्स, विहान लुब्बे, ओबेड मैककॉय, इमरान मनैक, डेविड मिलर (कप्तान), इयोन मोर्गन, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, जेसन रॉय, तबरेज़ शम्सी, रेमन साइमंड्स, मिशेल वैन ब्यूरेन, डेन विलास, कोडी यूसुफ

प्रिटोरिया कैपिटल्स

एथन बॉश, थूनिस डी ब्रुइन, शेन डैड्सवेल, कैमरन डेलपोर्ट, डेरिन डुपाविलन, विल जैक्स, जोश लिटिल, मार्को माराइस, कुसल मेंडिस, सेनुरान मुथुसामी, जिमी नीशम, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल (कप्तान), मिगेल प्रिटोरियस, आदिल रशीद, रेली रॉसौव, फिल नमक, शॉन वॉन बर्ग

सनराइजर्स ईस्टर्न केप

टॉम एबेल, मार्केस एकरमैन, ओटनील बार्टमैन, ब्रायडन कारसे, मेसन क्रेन, जॉर्डन कॉक्स, जुनैद दाऊद, सेरेल एरवी, जेम्स फुलर, आया गकामाने, मार्को जानसन, जॉर्डन हरमन, सिसंडा मगाला, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, एडम रॉसिंगटन, जॉन- जॉन स्मट्स, रूलोफ़ वैन डेर मर्व।

देखें पूरा शेड्यूल 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें