युवराज सिंह के दरवाजे पर सचिन का रंगीन सरप्राइज, टीम होटल में मनी रंगों वाली होली; VIDEO

Updated: Fri, Mar 14 2025 20:36 IST
युवराज सिंह के दरवाजे पर सचिन का रंगीन सरप्राइज, टीम होटल में मनी रंगों वाली होली;  VIDEO
Image Source: X

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची इंडिया मास्टर्स टीम इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है। मैदान में जीत के बाद अब टीम होटल में भी जश्न का माहौल दिखा। मौका था होली का, और इस मौके पर टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी Sachin Tendulkar खुद रंगों की बौछार लेकर मैदान में उतर गए।

युवराज सिंह, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में धमाकेदार पारी खेली थी, थकान मिटाने के लिए होटल में देर तक सो रहे थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि सचिन और उनकी गैंग (यूसुफ पठान और राहुल शर्मा) उनके कमरे के बाहर प्लान बना रहे हैं! सचिन ने खुद प्लानिंग की और जैसे ही युवी ने कमरे का दरवाजा खोला, पानी वाली गन और रंगों से उनकी जोरदार 'स्वागत' हो गई। इस पूरी मस्ती का वीडियो सचिन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। 

जब युवराज रंगों में सराबोर होकर बाहर आए तो बारी आई सचिन की। यूसुफ पठान मौका देखते ही सचिन पर एक बाल्टी पानी उड़ेल दी। फिर क्या था, पूरा टीम लॉन में एक-दूसरे को रंगने में जुट गई। 

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में युवराज सिंह ने अपनी पुरानी यादें ताजा कर दीं। उन्होंने 7 गगनचुंबी छक्के जड़े और भारत को 220 रनों तक पहुंचाया। सचिन भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने 30 गेंदों पर 42 रन बनाए। गेंदबाजी में शाहबाज नदीम ने चार विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी और टीम इंडिया ने 94 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अब इंडिया मास्टर्स टीम का अगला मुकाबला फाइनल में होगा, जहां वो वेस्टइंडीज मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें