पीसीबी के संकेत सचिन-द्रविड़ पाकिस्तान में खेल सकते है प्रदर्शनी मैच
इस्लामाबाद, 14 अक्टूबर (हि.स.) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने संकेत दिये हैं कि आने वाले दिनों दिग्गज भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ प्रदर्शनी मैच के लिये पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं। देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की स्थिति को फिर से पटरी पर लाने के लिए पाकिस्तान प्रदर्शनी मैचों का आयोजन करना चाहता हैं।
गौरतलब है कि मार्च 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर हुये आतंकवादी हमले के बाद से पकिस्तान में किसी भी विदेशी टीम ने दौरा नहीं किया है। पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक शहरयार ने एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया में दिये गये अपने बयान में कहा कि हाल ही में वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी से मिले थे जिन्होंने उन्हें भरोसा दिया है कि वह पाकिस्तान में एक प्रदर्शनी मैच आयोजित करने में उनकी मदद कर सकते हैं। शहरयार ने कहा कि बेदी मुझसे मिलने आए और कहा कि वह भारत एकादश और रिटायर हो चुके क्रिकेटर सचिन और द्रविड़ को पाकिस्तान में आयोजित प्रदर्शनी मैच खेलने के लिये मना सकते हैं।
इस वर्ष अप्रैल में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के साथ छह सीरीज खेलने के लिये समझौता कर चुके हैं। इनमें से 2015 से 2023 के बीच चार सीरीज पाकिस्तान आयोजित करेगा। पाकिस्तान की मेजबानी में भारत दो टेस्ट, तीन वनडे और एक ट्वेंटी 20 मैच यूएई में वर्ष 2015 में खेलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप