वर्ल्ड कप से पहले तेंदुलकर ने अपने सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार चौधरी को दिया दिल जीतने वाला तोहफा

Updated: Sat, May 25 2019 14:02 IST
Twitter

25 मई। भारतीय टीम को 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले विश्व कप के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन टीम की जीत इस बात पर भी निर्भर करेगी कि विराट कोहली की कप्तानी प्रतियोगिता में कितनी प्रभावशाली साबित होती है।

वहीं दूसरी ओर आपको बता दें कि टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए सचिन के सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार चौधरी भी इंग्लैंड रवाना हो गए हैं।

सुधीर कुमार चौधरी ने ट्विटर पर एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने सचिन तेंदुलकर को शुक्रिया कहा कि उनके चलते ही वो लॉर्ड्स के मैदान पर मैच देखेंगे। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें