नई दिल्ली, 3 दिसम्बर | सर्वोच्च न्यायालय द्वारा क्रिकेट प्रशासन में बदलाव के लिए गठित की गई आर.एम.लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। सचिन ने हालांकि इस बात पर जोर दिया की हर कोई पूरी तरह से सही नहीं होता और विश्व क्रिकेट में भारत हमेशा आगे बढ़ता रहे, इसके लिए बदलाव भी जरूरी है।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में गौतम गंभीर की टीम में होगी वापसी
अंग्रेजी अखबार -हिंदुस्तान टाइम्स- के कार्यक्रम लीडरशिप समिट के 14वें संस्करण में शिरकत करने आए सचिन ने कहा, "यह मामला सर्वोच्च अदालत में चल रहा है। इसलिए इस पर बात करना और अपनी प्रतिक्रिया देना गलत होगा।"
युवी की शादी में नहीं पहुंचे सचिन तेंदुलकर और धोनी, कारण जानकर दंग रह जाएगें
सचिन ने कहा, "क्रिकेट के नजरिए से देखें तो मुझे बीसीसीआई और एमसीए से काफी समर्थन मिला है। बीसीसीआई ने भी खेल का हमेशा समर्थन किया है। बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों को वहां पहुंचाया है जहां वो इस समय हैं।" आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के मामले के बाद सर्वोच्च अदालत ने क्रिकेट में बदलाव के लिए लोढ़ा समिति का गठन किया था। समिति ने अदालत में अपनी सिफारिशों की रिपोर्ट दाखिल की थी। सचिन ने कहा हर कोई पूरी तरह से सही नहीं होता और सुधार के लिए बदलाव की जरूरत है।
OMG: अश्विन, जडेजा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर
पूर्व कप्तान ने कहा, "यह यहां नहीं रुकेगा। मैं यह नहीं कह रहा कि सबकुछ सही है और हमें सुधार की जरूरत नहीं है। हमें बदलाव की जरूरत है। हम पहले ही विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं और हमें इसे बनाए रखने के लिए चीजों को और बेहतर करना होगा।"