अपने कोच को श्रद्धांजलि देते वक्त सचिन तेंदुलकर का दिल रोया, आंखों से निकले आंसू

Updated: Thu, Jan 03 2019 13:05 IST
Twitter

3 जनवरी। महान भारतीय बल्लेबाज भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और उनके दोस्त विनोद कांबली को प्रशिक्षित करने वाले आचरेकर का मुंबई में बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 

स्कोरकार्ड

आचरेकर (87) ने दादार स्थित अपने घर में शाम पांच बजे अंतिम सांस ली। आचरेकर को 2010 में पद्मश्री और वर्ष 1990 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 

महान कोच आचरेकर के अंतिम यात्रा के दौरान सचिन तेंदुलकर काफी भावुक भी नजर आए। सचिन ने ट्विट करके भी अपने कोच को श्रद्धांजलि दी थी।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने भी एक ट्वीट में कहा, "रमाकांत आचरेकर गुरु परंपरा की एक चमकती हुई मशाल थे। एक उत्कृष्ट गुरु, जिन्होंने वर्षों तक क्रिकेट की प्रतिभाओं को निखारा। उन्होंने जिन रत्नों का प्रशिक्षित किया उन्होंने देश को अपार गौरव दिलाया। उनका निधन खेल जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मेरी संवेदनाएं।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें