राज्यसभा में उठा सचिन तेंदुलकर की गैरमौजूदगी का मुद्दा
नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.)। सचिन तेंदुलकर गैर मौजूदगी का मुद्दा आज राज्यसभा में उठा । राज्यसभा के कई सांसदों ने उनकी अनुपस्थति पर सवाल उठाते हुए कहा कि सचिन राज्यसभा में क्यों नहीं आते। उनके अलावा अभिनेत्री रेखा के खिलाफ भी सवाल उठाए गए।
समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि इन लोगों को सांसद चुना जाता है ताकि ये लोग संसद में मौजूद रहें और समाज में कुछ बदलाव पैदा कर सकें।लेकिन ये लोग तो ससंद में दिखते ही नहीं है। सासंदों ने सचिन तेंदुलकर और रेखा की सदस्यता खत्म करने की मांग की है। लेकिन राज्यसभा चेयरमैन ने दोनों मनोनीत सांसदों की सदस्यता खत्म करने की मांग को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि नियमों के तहत किसी सांसद की सदस्यता तब ही खत्म की जाती है जब वो बगैर किसी जानकारी के सदन से लगातार 60 दिन तक गायब रहता है, लेकिन सचिन और रेखा के मामले में ऐसा नहीं है। सचिन और रेखा को किसी बहस में भी बोलते हुए नहीं देखा गया है।
गौरतलब है कि क्रिकेट के मैदान में चौके-छक्के लगाने वाले सचिन तेंदुलकर राज्यसभा में अपनी अनुपस्थिति के कारण चौतरफा आलोचनाओं से घिर गए हैं। बताया जा रहा है कि सचिन इस साल एक भी दिन राज्यसभा की कार्यवाही में उपस्थिति नहीं हुए हैं।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन से लोगों को बेहद उम्मीद थी कि वह राज्यसभा सदस्य बनने पर खेलों के बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे। क्रिकेट के क्षेत्र में उनकी बेहतरीन उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें 2012 के जून में राज्य सभा की सदस्यता दी गई थी।
उम्मीद थी कि नवंबर में रिटाइर होने के बाद वह संसदों की बैठको में भाग लेंगे। लेकिन पिछले साल नवंबर से लेकर अब तक वह एक बार भी संसद की बैठकों में शामिल नहीं हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सपना/अनूप