आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के ऐम्बैसडर बने सचिन तेंदुलकर

Updated: Tue, Feb 10 2015 20:28 IST

22 दिसंबर/नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 का ऐम्बैसडर बनाया है। यह लगातार दूसरी बार है जब सचिन को क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का ऐम्बैसडर बनाया गया है।  साल 2011 में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश द्वारा आयोजित वर्ल्ड कप में सचिन ऐम्बैसडर के भूमिका में थे। 
 

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 14 फरवरी से 29 मार्च तक होने वाले आईसीसी 2015 वर्ल्ड कप के ऐम्बैसडर के रूप में सचिन वर्ल्ड कप को प्रमोट करेंगे। 

पिछले 6 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन का रिकॉड हैं। सचिन ने वर्ल्ड कप के 45 मैचों में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए हैं। 

आईसीसी द्वारा ऐम्बैसडर चुने जाने पर सचिन ने कहा "  लगातार दूसरी बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का ऐम्बैसडर नियुक्त किए जाने पर मैं बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। पिछले 6 वर्ल्ड कप खेलने के बाद क्रिकेट को बाहर से फॉलो करना मेरे लिए एक अनुभव होगा। इसकी तुलना 1987 के वर्ल्ड कप से की जा सकती है जिसमें में एक बॉल बॉय था और उत्साह के साथ हर बॉल का आनंद उठाता था।  

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, 'आईसीसी एक बार फिर से अपनी सबसे बड़ी और सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए सचिन को ऐम्बैसडर के रूप में चुनने को लेकर खुश है।  

वर्ल्ड कप 2015 में कुल 49 मैच होगें जिन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के 14 स्थानों पर खेला जाएगा। इसमें से 7  न्यूजीलैंड में (ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, हैमिल्टन, नेपियर, नेल्सन और वेलिंगटन) और सात ऑस्ट्रेलिया (एडिलेड, ब्रिस्बेन, कैनबरा, होबार्ट, मेलबोर्न, पर्थ और सिडनी) में हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें