सचिन तेंदुलकर ने जीता दिल,बस्तर जिले के दिव्यांग बच्चों को दिया ये खास गिफ्ट

Updated: Sun, Jan 19 2020 11:25 IST
Google Search

नई दिल्ली, 19 जनवरी| सचिन तेंदुलकर ने बस्तर जिले के एक दिव्यांग बच्चे को क्रिकेट किट तोहफे में दी है। तेंदुलकर ने पहले नए साल के दिन इस बच्चे का अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते हुए वीडियो ट्वीट किया था।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "2020 की शुरुआत इस प्रेरणादायी वीडियो से कीजिए जिसमें एक बच्चा मद्दा राम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा है। इसने मेरे दिल को छू लिया और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह आपके दिल को भी छू लेगा।"

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मद्दाराम को सचिन की तरफ से किट मिली जिसके साथ लगातार खेलने का संदेश भी था।

सचिन ने अपने संदेश में कहा था, "तुम जिस तरह से इस खेल का लुत्फ ले रहे हो उससे मैं काफी खुश हूं। यह तोहफा आपके और आपके दोस्तों के लिए प्यार का पैगाम है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें