इयान बेल ने चुनी अपनी ऑलटाइम प्लेइंग XI, सिर्फ एक भारतीय क्रिकेटर को दी जगह

Updated: Mon, Jul 05 2021 12:17 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज इयान बेल (Ian Bell) ने अपनी ऑलटाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को जगह दी है। बेल ने चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा चार खिलाडी, इंग्लैंड के तीन, साउथ अफ्रीका के दो आर श्रीलंका के एक खिलाड़ी को चुना है। 

बेल ने इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज एलिस्टर कुक के साथ ग्राम स्मिथ ओपनिंग के लिए चुना है। मिडल ऑर्डर में उन्होंने रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर और केविन पीटरसन जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को रखा है। 

इसके अलावा बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा को जगह दी है। हालांकि उनकी इस टीम में कोई भी ऑलराउंडर शामिल नहीं हैं। 

गेंदबाजी में उन्होंने पांच विकल्प रखे हैं जिसमें शेन वॉर्न एकमात्र स्पिनर हैं। तेज गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन के अलावा मिचेल जॉनसन, डेल स्टेन और ग्लेन मैक्ग्राथ जैसे बेहतरीन गेंदबाज शामिल हैं।

इयान बेल की ऑलटाइम प्लेइंग XI

एलिस्टर कुक, ग्रीम स्मिथ,रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, केविन पीटरसन, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), मिचेल जॉनसन, डेल स्टेन, शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्राथ, जेम्स एंडरसन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें