धोनी ने नहीं सचिन ने खेला था सबसे पहला 'Helicopter Shot', देखें वायरल वीडियो
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने बेशक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन आज भी वो फैंस के चहेते हैं। वहीं, जब भी क्रिकेट के मैदान पर कोई खिलाड़ी माही का हेलीकॉप्टर शॉट खेलता है, तो फैंस को धोनी की याद आ जाती है लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि धोनी से पहले भी एक खिलाड़ी हेलीकॉप्टर शॉट खेल चुका है।
यॉर्कर गेंद पर रन बनाना सबसे कठिन माना जाता है। लेकिन माही ने लसिथ मलिंगा, जेम्स एंडरसन और जेम्स फॉल्कनर जैसे कई प्रमुख गेंदबाजों की यॉर्कर्स पर अपने अनोखे हेलीकॉप्टर शॉट से कई छक्के बटोरे हैं लेकिन इस शॉट की खोज सबसे पहले माही ने नहीं बल्कि लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर ने की थी।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हेलीकॉप्टर शॉट सबसे पहले सचिन तेंदुलकर ने खेला था और अब उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो ये शॉट खेलते हुए दिख रहे हैं। यह क्लिप इंग्लैंड के खिलाफ 2002 के वनडे मैच की है। इस क्लिप में, तेंदुलकर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स कीर्टले को डीप मिड-विकेट की तरफ चौका मारते हुए दिख रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में तेंदुलकर अपना फ्रंट लेग हटाकर धोनी की तरह ही गेंद के नीचे आते हैं और उनके बल्ले की स्विंग भी विकेटकीपर-बल्लेबाज की तरह दिख रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद शायद आप भी यकीन कर लेंगे कि हेलीकॉप्टर शॉट सबसे पहले सचिन ने ही खेला था।