Sachin Tendulkar ने की भविष्यवाणी, बोले- 'ये टीम 3-1 से जीतेगी IND vs ENG टेस्ट सीरीज'
Sachin Tendulkar prediction on ENG vs IND Test series: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार, 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs IND Test Series) को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, उन्होंने बताया है कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली ये सीरीज कौनसी टीम जीतने वाली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ये भविष्यवाणी की है कि शुभमन गिल की कैप्टेंसी में यंग टीम इंडिया इंग्लैंड को उनके घर पर 3-1 से हराकर टेस्ट सीरीज जीतेगी। वो बोले, 'भारत ये सीरीज 3-1 से जीतेगा।'
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड, लीड्स में खेला जाएगा जिसके लिए इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन भी घोषित कर दी है। इंग्लिश टीम में स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की वापसी हुई है, वहीं कैप्टन बेन स्टोक्स के अलावा जो रूट, बेन डकेट और ओली पोप जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
बात करें अगर टीम इंडिया की तो विराट और रोहित की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव जरूर नज़र आएंगे। हेडिंग्ले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपन कर सकते हैं, वहीं शुभमन गिल नंबर-4 की पॉजिशन और ऋषभ पंत नंबर-5 की पॉजिशन पर बैटिंग करते दिखेंगे। टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में साईं सुदर्शन या करुण नायर में से किसी एक को नंबर-3 की पॉजिशन के लिए चुना जा सकता है।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडेन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड
Also Read: LIVE Cricket Score
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत (उपकप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।