सचिन तेंदुलकर ने बताया अपने 5 पसंदीदा आलराउंडर का नाम,एक पाकिस्तानी क्रिकेटर भी शामिल
नई दिल्ली, 26 अप्रैल | भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उन शीर्ष पांच दिग्गज खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन्हें वह अपना पसंदीदा आलराउंडर मानते हैं।
सचिन ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, "मैं दुनिया के पांच शीर्ष आलराउंडरों को खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं। मैं उनमें से एक कपिल देव के साथ खेला भी हूं। दूसरा वह है, जिनके खिलाफ मैं अपने पहले विदेशी पर खेला हूं और मैं इमरान खान के खिलाफ भी खेला हूं। "
उन्होंने कहा, " तीसरे, सर रिचर्ड हैडली हैं, जिनके खिलाफ मैं अपने दूसरे विदेशी दौरे पर खेला था और वह दौरा न्यूजीलैंड का था। इसके बाद मैं मैल्कम मार्शल और इयान बॉथम के खिलाफ भी खेला हूं। इसलिए ये शीर्ष पांच मेरे पसंदीदा आलराउंर हैं, जिनको खेलते हुए देखकर मैं बड़ा हूं और मुझे इनके खिलाफ खेलने का मौका मिला।"