सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को क्यों चुना?, मुख्य चयनकर्ता ने बताई वजह

Updated: Thu, Dec 30 2021 13:43 IST
sachin tendulkar son Arjun

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की वरिष्ठ चयन समिति ने महाराष्ट्र और दिल्ली के खिलाफ पहले दो रणजी ट्रॉफी मुकाबलों के लिए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है । इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन का भी नाम है। अर्जुन तेंदुलकर को भी पहली बार टीम में चुना गया है।

मुख्य चयनकर्ता और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सलिल अंकोला ने अर्जुन के टीम में चयन के पीछे का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि अर्जुन तेंदुलकर इस साल लगी चोट से उबरने के बाद फिलहाल लय में हैं और अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। चोट के कारण वह आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में टीम से बाहर हो गए थे।

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान अंकोला ने कहा, 'अर्जुन अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, दुर्भाग्य से वह बीच में चोटिल हो गया था लेकिन उसके बाद उसने जो भी मैच खेले उसमें अच्छा प्रदर्शन किया। हमने मुंबई क्रिकेट के भविष्य को देखते हुए ही टीम का चुनाव किया है।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि पृथ्वी शॉ को टीम का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है। इस टीम में अर्जुन तेंदुलकर के अलावा यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और अरमान जाफर जैसी युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए आराम देने वाले पूर्व कप्तान आदित्य तरे भी टीम का हिस्सा होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें