सचिन , द्रविड़ और गांगुली होगें भारतीय क्रिकेट से जुड़े मामले के सलाहकार

Updated: Fri, May 15 2015 15:14 IST

15 मई, दिल्ली (CRICKETNMORE) भारत के पूर्व दिग्गज तिगड़ी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली एक बार फिर से भारतीय टीम का बागडोर संभालते नजर आएगें।

पिछले दिनों कोलकाता में हुए बीसीसीआई वर्किंग कमेटी के बैठक के बाद एक बड़ा फैसला लिया गया। उस फैसले के अनुसार तेंदुलकर, गांगुली और द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट से जुड़े मामले के लिए सलाहकार बनानें की बात की गई है।

सचिन तेंदुलकर ,द्रविड़ और गांगुली को बीसीसीआई नए रोल में भारतीय क्रिकेट के साथ जोड़ सकता है। एक रिपॉर्ट के अनुसार तीनों दिग्गज को अलग– अलग रोल मिलेगें। टेलैंट मैनेजर के लिए राहुल द्रविड़ का नाम सुझाया गया है जो घरेलू क्रिकेट में युवा टैलेंट की खोज कर नेशनल टीम में जगह बनानें के लिए खिलाड़ियों को तैयार करेगें।

नेशनल हाई परफॉर्मेंस के लिए सौरव गांगुली का नाम सुझाया गया है जिसमें गांगुली विदेशों में भारतीय टीम के बेहतर परफॉर्मेंस करने की प्रक्रिया पर अपने सुझाव से उस दिशा में काम करेगें।

वहीं महान सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई ने नेशनल टीम के क्रिकेटरों के खराब फॉर्म पर अपनी सुझाव से खिलाड़ी के फॉर्म को बेहतर करने के दिशा में काम करेगें।बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के अनुसार गांगुली ने अपनी स्वीकृती दे दी है तो सचिन और द्रविड़ आईपीएल 8 के बाद अपना निर्णय बीसीसीआई से साझा कर सकते हैं।
                          

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें