सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत एक गांव को गोद लेना चाहते हैं सचिन

Updated: Sat, Feb 07 2015 16:26 IST

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.) । भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजली के साथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान सचिन ने 2 अक्टूबर को दिये गये स्वच्छ भारत अभियान के निमंत्रण के जवाब में प्रधानमंत्री को अपने योगदान से अवगत कराया।

सचिन ने यह भी बताया कि उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान में दूसरों को आमंत्रित करके श्रृंखला भी बनाया था। उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत एक गांव को गोद लेने के साथ ही स्कूलों और कॉलेजों में खेल के विकास की दिशा में काम करने की इच्छा व्यक्त की।

सचिन ने मुलाकात के दौरान मोदी को एक टी शर्ट गिफ्ट किया है। मोदी के सफाई अभियान में जुड़ने के बाद यह दोनों की पहली मुलाकात है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें