महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम को सपोर्ट करते हुए सचिन तेंदुलकर ने किया ट्विट !
21 फरवरी। महिला टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारतीय महिला टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। आपको बता दें कि भारतीय महिला प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर खेल रहे हैं।
टॉस हारने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा उनकी टीम भी पहले फील्डिंग करना चाहती थी लेकिन अब इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि प्लेइंग इलेवन में 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने आगे कहा कि फील्डिंग करने का फैसला रणनीति के तहत है। बारिश की संभावना बनी हुई है ऐसे में फील्डिंग करना इस मैच में सही लगा। हम नेचुरल क्रिकेट खेलकर मैच जीतना चाहते हैं।
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, एशलेघ गार्डनर, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसे पेरी, राशेल हेन्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासन, डेलिसा किमिसन, मौली स्ट्रानो, मेगन शुट्ट।
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने ट्विट कर भारतीय महिला टीम को सपोर्ट किया है।