सचिन तेंदुलकर का है सपना ,यह भारतीय गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में ले 500 विकेट
11 जुलाई,(CRICKETNMORE)। जब क्रिकेट के सर्वोत्तम बल्लेबाज आपकी तारीफ करे और भविष्य में आपके लिए एक शानदार करियर की कामना करे तो वह किसी भी खिलाड़ी के लिए सपने से कम नहीं है। वैसे तो भारत के तरफ से टेस्ट मैचों में 500 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा केवल अनिल कुंबले (618 विकेट) ही कर पाए हैं। लेकिन सचिन तेंदुलकर चाहते है की भारत का उभरता हुआ एक गेंदबाज टेस्ट मैचों 500 के आकड़े को छुए।
यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव है जिन्होंने अभी तक के अपने इंटरनेशनल करियर में सभी को अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से बखूबी प्रभावित किया है।
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 मार्च, साल 2017 को धर्मशाला के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट हासिल किए थे। टेस्ट डेब्यू पर उनका शानदार प्रदर्शन देख सचिन भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने उस मैच में टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे के मोबाइल पर फोन कर कुलदीप यादव से बात की और उनके अच्छे प्रदर्शन पर बधाई दी थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि वह चाहते है की कुलदीप टेस्ट मैचों में 500 से भी ज्यादा विकेट ले और अपने टीम के लिए ऐसे ही मैच जिताए।
कुलदीप ने इस बात का खुलासा यूट्यूब शो ‘वॉट द डक’ इस बात का खुलासा किया।
गौरतलब है कि कुलदीप भारतीय टीम के टीम के लिए टी-20 और वनडे इंटरनेशनल में तो नियमित सदस्य है लेकिन धर्मशाला टेस्ट के बाद कुलदीप को महज एक और टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने अभी तक अपने करियर में खेले गए 2 टेस्ट मैचों 9 विकेट चटकाए है।