ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में विशेष भूमिका में होंगे सचिन तेंदुलकर
23 जुलाई। इंडिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बुधवार से ग्लास्गो में शुरू होने वाले 20 वें कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में एक विशेष भूमिका निभाएंगे।
सचिन तेंदुलकर यूनिसेफ के ग्लोबल गुडविल एंबेसडर के रूप में ओपनिंग सेरेमनी के दौरान मौजूद रहेंगे। यूनिसफे ने दुनिया भर के बच्चों के सामनें आर ही समस्यों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजकों और कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरनेशन के साथ साझेदारी करी है। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है की वह किस तरह के समारोह में हिस्सा लेने वाले हैं।
कॉमनवेल्थ प्रमुख महारनी एलिजाबेथ द्विती, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और स्कॉटलैंड के फर्स्ट मिनिस्टर एलेक्स सालमंड और अन्य कॉमनवेल्थ देशों के पदाधिकारी इस ओपनिंग सेरेमनी के दौरान मौजूद रहेंगे।