विराट कोहली का धमाकेदार रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर से भी तेज जमाया 40वां शतक

Updated: Tue, Mar 05 2019 16:41 IST
Twitter

5 मार्च। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 40वां शतक जमाया। कोहली ने 40 वनडे शतक 224वें वनडे में ठोका है। अब विराट कोहली महान सचिन के वनडे में शतकों के रिकॉर्ड से सिर्फ 9 शतक दूर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 6 वनडे पारियों में कोहली ने पहले बल्लेबाजी करी है तो 2 शतक और 3 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में कोहली का यह 7वां शतक है। कोहली ने 107 गेंद पर शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है। कोहली ने अबतक अपनी शतकीय पारी में अबतक 9 चौके जमाए हैं।

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 40 शतक 355 वनडे पारियों में जमाए थे तो वहीं अब विराट कोहली ने 40वां शतक केवल 216 पारियों में जमाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें