टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बीच में श्रीलंका को मिली खुशखबरी,ये खिलाड़ी लौटा वापस 

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Sadeera Samarawickrama cleared, expected to bat on day three vs India ()

4 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन मेहमान टीम श्रीलंका के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। चोटिल हुए सदीरा समरविक्रमा को न्यूरोलॉजिस्ट को टीम इंडिया के खिलाफ जारी मुकाबले में हिस्सा लेने की इजाजत दे दी है।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

22 वर्षीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज समरविक्रमा पहले दिन फील्डिंग के दौरान सिर में गेंद लग गई थी। वह शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी मुरली विजय का एक शॉट शॉर्ट लेग पर खड़े समाराविक्रम के सिर पर लगा। हालांकि, वह हेलमेट पहने हुए थे।

दिलरुवान परेरा द्वारा फेंके गए 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर विजय ने शॉट खेला, जो समाराविक्रमा के हेलमेट पर जा लगा। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए।

 

इसके चलते वह दूसरे दिन श्रीलंकाई पारी की शुरुआत करने नहीं उतरे थे। जिसके चलते ऑलराउंडर दिलरूवान परेरा ने श्रीलंका पारी की ओपनिंग की थी।  PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

सोमवार को खेल शुरु होने से पहले समाराविक्रमा जिम में दौड़ लगाई और नेट्स में बल्लेबाजी भी की, जिसके बाद न्यूरोलॉजिस्ट ने उन्हें खेलने की हरी झंडी दे दी थी। 

हालांकि समाराविक्रमा ने अब तक इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने अब तक खेली गई 4 पारियों में सिर्फ 36 रन बनाए हैं, जिसमें दो बार वह शून्य पर आउट हुए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें