'वो आउट था, फिर उन्होंने दो फ्रेम काट दिये', साल 2011 वर्ल्ड कप को याद करके पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लगाए आरोप

Updated: Sun, Jul 02 2023 17:18 IST
Image Source: Google

साल 2011, भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान के साथ हुआ था, जहां मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 115 गेंदों पर 85 रन ठोके थे। सचिन तेंदुलकर की यह पारी भारत और पाकिस्तान के बीच जीत और हार का अंतर बनी थी, लेकिन इसी बीच पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल ने सचिन को 23 रनों के निजी स्कोर पर फंसाया था।

सचिन LBW हो गए थे, जिसके बाद अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। यहां बल्लेबाज़ ने रिव्यू लेने का फैसला किया जिसके बाद थर्ड अंपायर ने सचिन को नॉट आउट पाया। सचिन तेंदुलकर बच गए और इसके बाद जो हुआ उससे सभी वाकिफ हैं। हालांकि इस घटना के 12 साल बाद भी पाकिस्तानी गेंदबाज़ सईद अजमल का यह मानना है कि वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान के साथ चीटिंग हुई थी क्योंकि वहां सचिन आउट थे।

सईद अजमल ने हाल ही में नादिर अली पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल को याद करके अपना दिल खोला। वह कहते हैं, ' अगर आप उस विकेट को याद करते हैं, तो मैं कहूंगा कि अंपायर और मैं अभी भी यह कहते हैं कि सचिन आउट थे। वीडियो के आखिरी दो फ्रेम काट दिए गए, जिससे बॉल लेग स्टंप मिस कर सके। अगर ये दोनों फ्रेम दिखाए जाते, तो गेंद सीधा मिडिल स्टंप से टकराती।'

Also Read: Live Scorecard

पाकिस्तानी खिलाड़ी के बयान से यह साफ है कि वह अब तक साल 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली भारत से हार को नहीं भूला सके हैं। इतना ही नहीं सईद अजमल का यह भी मानना है कि अगर आईसीसी द्वारा उन पर बैन (बॉलिंग एक्शन के कारण) नहीं लगाया जाता तो वह 1000 से ज्यादा विकेट चटकाते। अजमल कहते हैं कि अगर वह भारत के लिए खेलते तो वह अपने करियर में 1000 से ज्यादा विकेट हासिल करते।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें