102 छक्के, Sahibzada Farhan ने T20 में बनाया महारिकॉर्ड,ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेटर बने
Pakistan vs Sri Lanka T20I Tri Series: पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने शनिवार (22 नवंबर) को श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के मुकाबले में 45 गेंदों में 177.78 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 80 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के जड़े।
ऐसा करने वाला पहले पाकिस्तानी
इस मुकाबले के दौरान फरहान ने साल 2025 में अपने टी-20 में 100 छक्के पूरे कर लिए। वह पाकिस्तान के पहले औऱ दुनिया के 12वें बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर साल में 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं। उनके इस साल 102 छक्के हो गए हैं और इस साल में इस फॉर्मेट में उनसे ज्यादा छक्के सिर्फ करणबीर सिंह (122) और निकोलस पूरन (103) हो गए हैं।
2025 में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर
साल 2025 में टी-20 में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में फरहान संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनका इस साल यह 15वां पचास प्लस स्कोर था और इतने ही करणबीर सिंह और निकोलस पूरन ने बनाए हैं।
शोएब मलिक का रिकॉर्ड तोड़ा
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड फरहान ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में जोहान्सबर्ग में श्रीलंका के खिलाफ शोएब मलिक ने 57 रन बनाए थे।
गौरतलब है कि फरहान को उनकी पारी के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। जिसमें जेनिथ लियागे ने 41 रन, कुसल परेरा ने 25 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद नवाज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
इसके जवाब में पाकिस्तान ने 15.3 ओवर में 3 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। फरहान के अलावा सैम अयूब ने 20 रन औऱ बाबर आजम ने 16 रन का योगदान दिया।