जिम्बाब्वे के खिलाफ T20I सीरीज के पहले दो मैच से संजू सैमसन समेत 3 खिलाड़ी बाहर,ये 3 खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल

Updated: Tue, Jul 02 2024 15:32 IST
Image Source: Google

जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। संजू सैमसन (Sanju Samson), शिवम दुबे (Shivam Dube) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इस सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। 

 

सिलेक्शन कमेटी ने इन तीन खिलाडियों की जगह पहले दो मैच के लिए साईं सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। 

सुदर्शन ने पिछले साल भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया था। जितेश ने भारत के लिए 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, वहीं आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में अगम रोल निभाने वाले हर्षित इंटरनेशनल स्तर पर अनकैप्ड हैं। 

सैमसन, दुबे औऱ जायसवाल शनिवार (29 जून) को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल तूफान के चलते बारबाडोस में ही फंसी हुई है। 

बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि संजू, शिवम औऱ यशस्वी वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के साथ बारबाडोस से पहले भारत आएंगे। फिर भारत से आखिरी तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच के लिए जिम्बाब्वे जाएंगे। 

गौरतलब है कि भारत ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए कम अनुभवी टीम चुनी है, और शुभमन गिल को कप्तान बनाया है। सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को और आखिरी मैच 14 जुलाई को होगा। सभी मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होंगे। 

जिम्बाब्वे के लिए पहले दो टी-20 के लिए भारतीय टीम

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें