VIDEO: 'बुमराह बैडमिंटन खेलेगा तो मेरा स्मैश नहीं ले पाएगा', साइना नेहवाल ने इंटरव्यू में कह दी बड़ी बात

Updated: Fri, Aug 09 2024 14:27 IST
Image Source: Google

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में शिरकत की, जहां उन्होंने एक बार फिर से देश में क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो दिए जाने के बारे में बात की। उन्होंने ये भी कहा कि जितनी सुविधाएं और खर्च क्रिकेट पर किया जाता है अगर इतना बाकी खेलों पर किया जाए तो भारत भी यूएसए और चीन जितने मेडल लेकर आए।

हाल ही में साइना शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर दिखाई दीं, जहां उन्होंने केकेआर के बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी की टिप्पणी पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी और आलोचकों पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसी संभावना है कि अगर बुमराह उनके साथ बैडमिंटन खेलते हैं तो वो भी उनके स्मैश को नहीं झेल पाएंगे।

नेहवाल ने कहा, "कुछ लोग कह रहे थे कि मैं जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से बच नहीं सकती। मैं वैसे भी उनका सामना क्यों करूंगी, मुझे अपनी जिंदगी से प्यार है। साथ ही अगर बुमराह मेरे साथ बैडमिंटन खेलते हैं, तो शायद वो मेरे स्मैश से बच ना पाएं।"

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

वैसे, ये विवाद तब शुरू हुआ जब महाराष्ट्र सरकार ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेटरों को सम्मानित किया। तब चिराग शेट्टी ने अपनी आवाज उठाई और बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए न्याय की मांग की। साइना भी इस मामले में कूद पड़ीं और चिराग की आवाज़ को उठाने का काम किया।बुमराह की बात करें तो उन्होंने उस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए आराम भी दिया गया। संभावना है कि बीसीसीआई चाहती है कि सितंबर में होने वाली बांग्लादेश टेस्ट सीरीज़ से पहले जसप्रीत पर्याप्त आराम करें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें