SHOCKING: क्रिकेट को दागदार करने वाले इन खिलाड़ियों को पाकिस्तान ने दिया फिर खेलने का मौका

Updated: Sat, Oct 08 2016 13:22 IST

8 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दूसरे सत्र के लिए प्लेयर्स ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल किया गया है। साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग कांड के चलते सलमान और आसिफ समेत मोहम्मद आमिर पर लंबा बैन लगाया गया था।

BAN vs ENG: इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने रचा वन डे में नया इतिहास, बांग्लादेश को मिली हार

 

आमिर को 2016 में हुए पहले पाकिस्तान सुपर लीग के पहले सीजन में करांची किंग्स की तरफ से खेलने का मौका मिला था लेकिन इन दोनों की ड्राफ्ट की प्रकिया में शामिल नहीं किया गया था। बट को गोल्ड कैटगरी में रखा गया है जबकि आसिफ को लोअर सिल्वर ग्रुप में रखा गया है। पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन के ड्राफ्ट की प्रकिया इसी महीने 18 और 19 अक्टूबर को दुबई में होगी।

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने 14 साल बाद किया ये अनोखा कारनामा

ये दोनों खिलाड़ी अभी कायदे आजम ट्रॉफी में वापदा के लिए खेल रहे हैं। हम आपको बता दें कि 2010 के उस स्पॉट फिक्सिंग कांड में बट औऱ आसिफ के साथ शामिल आमिर पांच साल के बैन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। सलमान बट पर आईसीसी ने 2010 में 10 साल का बैन लगाया था और दोषी पाए जानें के बाद फरवरी 2011 में सात साल का बैन लगाया गया। पहले सीजन को मिली सफलता के बाद दूसरे सीजन के ड्राफ्ट में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या काफी बढ़ गई है।

गौतम गंभीर ने अपनी छोटी सी पारी से जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल, लेकिन उम्मीद है ज्यादा..

 

ब्रेंडन मैकुलम, इयोन मोर्गन, एलेक्स हेल्स, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मोइन अली, स्टीव फिन, वेन पार्नेल, एल्बी मोर्कल, तिलकरत्ने दिलशान, कार्लोस ब्रैथवेट, जेसन होल्डर, जेसन रॉय, स्टुअर्ट ब्रॉड लीग में हिस्सा लेने के लिए हां कह चुके हैं। पाकिस्तान की इस T20 लीग का दूसरा सीजन फरवरी 2017 में यूएई में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसके कुछ मुकाबले में पाकिस्तान में भी आयोजित करने की सोच रहा है जिसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल है।

धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..

फोटो- ट्वीटर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें