दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ने की धुंआधार बल्लेबाजी, अकेले दम पर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया

Updated: Tue, Aug 31 2021 09:53 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड में हाल ही में द हंड्रेड खत्म हो गया है। दूसरी तरफ टी-20 ब्लास्ट अपने आखिरी पड़ाव पर है और अब उसके क्वार्टर फाइनल मुकाबले खत्म हो गए है।

चौथा क्वार्टर फाइनल केंट और वार्विकशायर के बीच मुकाबला खेला गया जहां केंट की टीम ने वार्विकशायर को 21 रनों से हरा दिया। इस मैच में केंट के कप्तान सैम बिलिंग्स ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 56 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का जमाने का कारनामा किया।

जब बिलिंग्स दिल्ली की टीम में थे तब उन्हें टॉप ऑर्डर में कुछ मौके मिले लेकिन वो वहां बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्होंने कुछ यादगार पारियां खेली है जिसमें केकेआर के खिलाफ उनकी मैच जिताऊ शानदार पारी मौजूद है।

आईपीएल 2021 की नीलामी में सैम बिलिंग्स को उनकी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ के बेस प्राइस में ही खरीदा।

केंट की टीम ने बिलिंग्स के 56 रन और डी बेल ड्रमंड के 53 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्विकशायर की टीम 20 ओवर में 141 रनों पर ढेर हो गई और केंट ने मैच को आसानी से अपने नाम करके सेमीफाइनल में जगह बनाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें