BBL के मैच में हुई कॉमेडी! दो खिलाड़ियों के बीच में गिरी गेंद, लेकिन किसी ने नहीं किया कैच; देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है जिसमें बीते शनिवार, 21 दिसंबर को टूर्नामेंट का आठवां मुकाबला सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले के दौरान एक बेहद ही मज़ेदार घटना घटी। दरअसल, ये तब हुआ जब एक बॉल सिडनी थंडर के दो खिलाड़ियों के बीच जाकर गिरा, लेकिन किसी ने भी उसे पकड़ने का प्रयास नहीं किया।
ये पूरी घटना सिडनी सिक्सर्स की इनिंग के 15वें ओवर में देखने को मिली। थंडर के लिए ये ओवर तनवीर सांघा करने आए थे। उन्होंने अपने ओवर की पहली ही बॉल पर विपक्षी टीम के कप्तान मोइसिस हेनरिक्स को फंसा लिया था। ये लेग स्टंप पर एक लेग ब्रेक बॉल था जिस पर हेनरिक्स बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बैट का टॉप ऐज लगा बैठे।
इसके बाद होना क्या था। गेंद हवा में पहुंच गई और अब थंडर के पास कैच लपककर एक आसान विकेट हासिल करने का मौका था। हालांकि इसके बाद जो हुआ उससे देखकर कमेंटेटर हंसने और डेविड मिलर गुस्सा करने लगे। दरअसल, यहां कैच पकड़ने के लिए विकेटकीपर सैम बिलिंग्स और गेंदबाज़ तनवीर सांघा दोनों ने ही दौड़ लगाई थी। हालांकि जब कैच को अंजाम देने का समय आया तब दोनों ही एक दूसरे का चेहरा देखते रहे और बॉल दोनों के बीच जमीन पर गिर गया। यही वजह है ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद थंडर की टीम ने कैमरून बैनक्रॉफ्ट (70) और ओलिवर डेविस (47) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। इसके जवाब में सिक्सर्स की टीम के लिए किसी ने भी अर्धशतकीय पारी तक नहीं खेली। लेकिन इसके बावजूद टीम ने जोश फिलिप्स (35), जैक एडवर्ड्स (28), जॉर्डन सिल्क (36) और बैन ड्वारिश (20) की पारियों के दम पर मै की आखिरी गेंद पर 164 रनों का लक्ष्य हासिल करके रोमांचक जीत हासिल की।